Bank SMS – overburden workload and poor govt policies

कहानी बैंक कर्मचारियों की
अंग्रेजी में एक कहावत है कि 
यदि 
किसी को मारना है तो पहले बदनाम करो और फिर मार दो।
बिना बदनाम किये मारोगे,
लोग कहेंगे बेक़सूर मार दिया।
अरबों के लोन माफ़ कर दिए…
और कहते हैं बैंक घाटे में है।
शाखायें 4 गुना और स्टाफ आधा कर दिया…
और कहते हैं कर्मचारी काम नहीं करते।
शाखाओं में और एटीएम पर घटिया हार्डवेयर खरीद कर लगा दिया…
और कहते हैं कर्मचारी देखभाल नहीं करते।

काम किया ठेकेदार ने
कमिशन खाया बड़े अधिकारीयों ने
लोन खराब हुआ तो
इंक्रीमेंट बंद बैंककर्मी का l
बरसों से पटकथा लिखी जा रही है. हमे बदनाम करने की,
ताकि मारने में आसानी हो जाये,
और लोग कहें अच्छा किया।
अगर बात सही लगे तो हर बैंक साथी के पास पहुंचाये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Scroll to Top