NRC, CAB Bill Very Funny Jokes
1.Funny NRC bill SMS
कोर्ट मै जो कागज लेकर घूम रहे हो
वही पेपर तो NRC मै दिखाना था |
2.Funny SMS in Hindi – CAB bill jokes
हा जला दी
नहीं जालना था , अब संपति जब्त होगी |
3 . NRC Bill Funny Jokes sms in Hindi
जब अमर , अकबर और एंटनी
तीनों अपने कागज ढुड़ेंगे तो उन्हे पता
चलेगा की उन तीनों का बाप किशन लाल है |
4.Funny NRC Bill Twitter jokes – Very funny SMS
OLA और UBER के होते हुए…,भारत में नया CAB लाने क्या जरूरत पड़ गई…,
वाह ! क्या बिल है?
पेश करते ही सब बिल से बाहर निकल आये।
😀😀😀😀
5.Why ancestor wrote our name in haridwar – Funny Nrc, CAA jokes
पता था मोदी कभी ना कभी CAA NRC जरूर लेकर आएंगे। 😂
6.Best meaningful message for Nrc and CAA Bill
एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा कि बीरबल, “यह अविद्या क्या है”…. ?
बीरबल ने बोला कि आप मुझे 4 दिनकी छुट्टी दे दो फिर मैं आपको बताऊंगा !
अकबर राजी हो गया और उसने चार दिनों की छुट्टी दे दी !
बीरबल मोची के पास गया और बोला कि भाई जूती बना दो, मोची ने नाप पूछी तो बीरबल ने बोला भैया ये नाप वाप कुछ नहीं। डेढ़ फुट लंबी और एक बित्ता चौड़ी बना दो,और इसमें हीरे जवाहरात जड देना । सोने और चांदी के तारों से सिलाई कर देना और हाँ पैसे वैसे चिंता मत करना जितना मांगोगे उतना मिलेगा।
तो मोची ने भी कहा ठीक है भैया तीसरे दिन ले लेना !
तीसरे दिन जूती मिली तब पारितोषिक देने के पहले बीरबल ने उस मोची से एक ठोस आश्वासन ले लिया कि वह किसी भी हालात में इस जूती का कभी भी जिक्र नहीं करेगा यानि हर हालात में अनजान बना रहेगा ।
अब बीरबल ने एक जूती अपने पास रख ली और दूसरी मस्जिद में फेंक दी । जब सुबह मौलवी जी नमाज पढ़ने (बाँग देने ) के लिए मस्जिद गए तो मौलवी को वो जूती वहाँ पर मिली।
मौलवी जी ने सोचा यह जूती किसी इंसान की तो हो ही नहीं सकती जरूर अल्लाह मियां नमाज पढ़ने आये होंगे और उनकी छूट गई होगी….।
तो उसने वह जूती अपने सर पर रखी, मत्थे में लगाई और खूब जूती को चाटा ।
क्यों ?
क्योंकि वह जूती अल्लाह की थी ना ।
वहां मौजूद सभी लोगों को दिखाया सब लोग बोलने लगे कि हां भाई यह जूती तो अल्लाह की रह गई उन्होंने भी उसको सर पर रखा और खूब चाटा।
यह बात अकबर तक गई।
अकबर ने बोला, मुझे भी दिखाओ ।
अकबर ने देखा और बोला यह तो अल्लाह की ही जूती है।
उसने भी उसे खूब चाटा, सर पर रखा और बोला इसे मस्जिद में ही अच्छी तरह अच्छे स्थान पर रख दो !
बीरबल की छुट्टी समाप्त हुई, वह आया बादशाह को सलाम ठोका और उतरा हुआ मुंह लेकर खड़ा हो गया।
अब अकबर ने बीरबल से पूछा कि क्या हो गया मुँह क्यों 10 कोने का बना रखा है।
तो बीरबल ने कहा राजासाहब हमारे यहां चोरी हो गई ।
अकबर बोला – क्या चोरी हो गया ?
बीरबल ने उत्तर दिया – हमारे परदादा की जूती थी चोर एक जूती उठा ले गया । एक बची हैः
अकबर ने पूछा कि क्या एक जूती तुम्हारे पास ही है ?
बीरबल ने कहा – जी मेरे पास ही है ।उसने वह जूती अकबर को दिखाई । अकबर का माथा ठनका और उसने मस्जिद से दूसरी जूती मंगाई और बोला *या अल्लाह मैंने तो सोचा कि यह जूती अल्लाह की है मैंने तो इसे चाट चाट के चिकनी बना डाली
बीरबल ने कहा :- राजा साहब यही है “अविद्या” ।
पता कुछ भी नहीं और भेड़ चाल में चले जा रहे हैं….
इस कहानी का “CAA” और “NRC” से कोई लेना-देना नहीं……
धन्यवाद
You may also like : NRC CAA bill poem in Hindi