Funny Husband Wife SMS | Latest Husband wife messages
1.Funny Husband Wife SMS
अचानक माँ को एहसास हुआ कि यह बच्चा हमारा नहीं लगता,
क्यों न इसका DNA Test करवाया जाए।
🤗🤗🤗
शाम को उसका पति थका हारा ड्यूटी से घर वापस आया
तो उसने अपना संदेह व्यक्त किया कि देखो यह बच्चा
बड़ा विचित्र व्यवहार करता है, इसका चलना, खाना, पीना
और सोना, इत्यादि हमारे से बहुत भिन्न है। मुझे नहीं लगता कि
यह बच्चा हमारा है। चलो इसका DNA Test करवाते हैं।
😴😴😴😴
पति: डार्लिंग! तुम्हें यह बात आज अचानक पाँच साल बाद
क्यों याद आ गई? यह तो तुम मुझसे पाँच साल पहले भी पूछ सकती थी…!
पत्नी (आश्चर्य चकित होते हुए) : क्या मतलब है तुम्हारा?
तुम कहना क्या चाहते हो?
🤔🤔🤔🤔
पति : याद करो अस्पताल की वह पहली रात जब हमारा बच्चा
पैदा हुआ था और कुछ ही देर बाद उसने पैम्पर खराब कर
दिया था ।
तब तुम्हीं ने तो मुझसे कहा था कि अजी सुनिए! प्लीज़ बेबी को चेंज तो कर दो ।
तब मैंने बड़ा हैरान होकर तुम्हारी ओर देखा था तो
तुमने ही कहा था कि तुम्हारे प्यार की खातिर मैंने 9 महीने
इस बच्चे को अपनी कोख में रखा है, और
अब जबकि मैं हिल भी नहीं सकती तो क्या आप
यह छोटा सा काम भी नहीं कर सकते…???
तब मैं अपने बच्चे को उठाकर दूसरे वार्ड में गया था,
वहाँ अपने गंदे बच्चे को चेंज करके दूसरे साफ बच्चे को उठाकर
तुम्हारे पास लाकर सुला दिया था…
😀😀😀
👉 मोरल ऑफ द स्टोरी:
पति को काम बताते समय अपनी मातृभाषा का उपयोग करें,
अंग्रेजी का भेजा इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा ही होगा।…..!!!
🗣🎤 पहली बार कोई पत्नी कोमा में है
वरना हमेशा पति ही होते है!!!
2.Husband wife jokes in Hindi
(शीशे के सामने खड़ा होकर पति अपने एब्स देखते हुए)
अपनी पत्नी से बोला-देखे मेरे एब्स?
पत्नी-जबसे शादी हुई है,तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने.
ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या?
फर्क सिर्फ इतना आया है कि,
अब वो ऐब,तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं😂
3.Funny pati patni jokes sms
….
….
रमन- मुझे भी टेस्ट कराओ।
….
….
पत्नी ने एक बादाम रमन के हाथ में रख दी, बाकि खुद खाने लगी।
….
….
रमन बोला- बस एक ही…!
….
….
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…।
4.Funny wife jokes on mobile phone lock
पागल हो गयी है क्या, सुबह – सुबह मेक अप करने लगी है !
बीवी – चुप रहो, मेने अपने फ़ोन में चेहरा देख कर खुलने वाला लॉक लगाया था,
और अब फ़ोन मुझे पहचान नहीं रहा है
5.Funny Husband wife shayari SMS
Wo zeher dekar maarte to..
duniya ki nazar mein aa jate…
Wo zeher dekar maarte to..
duniya ki nazar m aa jate…
Andaaze katal to dekho..
humse shadi hi karli
6.Funny husband jokes – Chemist shop
हर बार मेरेज सर्टिफिकेट लेके चलें आतें हों !!
7. Naughty husband wife funny sms
Izzat karni ho to wife Ki karo…
khayal rakhna ho toh wife ka rakho,
Pyaar karna ho toh wife se karo…
Magar wife kis ki?
Ye bapu ne bataya hi nahin!!!
Naughty Bapu,…
8.Funny Husband wife messages – Divorce at court
पति — जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है,
प्याज़ कटवाती है,
बर्तन मँजवाती है
.
जज — इसमें दिक्कत क्या है ?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें !
.
प्याज को
काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !
.
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
.
पति — समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी
.
जज — क्या समझे ? ..
.
पति— यही की, आपकी हालत मुझसे भी ज्यादा खराब है !!
😂🤣🤣🤣😂
9.Wife at shopping mall – Funny Husband wife joke
बीबी : मॉल गई थी शॉपिंग करने,
पति : क्या क्या लिया?
बीबी : एक हेयर बैंड और 45 selfies
10. Husband wife at utensil shop
.
पत्नी—“ये वाला स्टील का गिलास लो”।
.
पति—“नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे” !
.
दुकानदार—“साहब जी, मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना”..!!!
.
.
.
पति —“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन
इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,
मैं इसे माँजूगा कैसें
11.Don’t try impress wife – Funny Husband Wife SMS
इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है👌
आ गई पत्नी मायके से…
बैग रखा और घर को निहारा…
साफ था एकदम से घर…
फिर रसोई में गई….
सब कुछ अपने स्थान पर….
बर्तन साफ करके अलमारी में रखे हुए थे….
सिंक चमाचम थी…
अचरज था चेहरे पर…
इधर उधर अलमारी,दराज खोली….
देखा सब ओके…
मुस्कराते मुखड़े के साथ
पति के गले लग गई…..
कंधे पर पानी की बूंदें गिरी…
पति ने पूछा: “क्या हुआ?
सफर तो ठीक था!
किसी से कोई बात तो नहीं हुई…?”
वह हंसते हुए बोली: “जी सब ठीक है,
ये तो खुशी के आंसू थे।
मुझे तो आज मालूम हुआ कि
आपको इतना काम आता है…
कमाल है….
कभी आपने जिक्र ही नहीं किया…
मैं तो ऐसे ही ‘बाई बाई’ का वहम पाले हुई थी…
अब बाई रखने की बात कभी नहीं करूंगी…!”
😂👩😂👩
बीबी को इंप्रेस करने की कोशिश ना करें….
लेने के देने पड़ सकते हैं…!
😛😛😛😛
ग्रूप के शादीशुदा सदस्यों के लिये चेतावनी स्वरुप
जन हित मॆ जारी ॥😆😀