Funny Bank jokes Hindi

Funny Bank jokes Hindi

Funny Bank Manager Joke

एक साहित्यप्रेमी RM ने एक दिन ऐसे ही एक BM से पूछा –

“विलियम शेक्सपिअर को जानते हो …?”
BM (घबराते हुए): नहीं सर, defaulter है? कितना पैसा बाकी है?
DRT कर दूंगा, लोक अदालत की नोटीस दे दूंगा.
SARFAEASI 13(2) 13(4) सब कर दूंगा.
पैसा आ जायेगा सर. I will try my level best sir..

.

.

.

RM बेहोश।।।

Latest Funny Bank Joke in Hindi

एक बड़ा बैंक अधिकारी अपने ऑफिसर्स से बातें कर रहा था :
“देखना एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर कुछ नहीं बचेगा ।
पानी खत्म हो जायेगा, पेट्रोल खत्म हो जायेगा ।
😳
सब एक दूसरे की जान के प्यासे हो जायेंगे ।😡
😡😡
पृथ्वी पर हाहाकार मच जायेगा ।
सब तरफ अराजकता फ़ैल जायेगी ।”
💨🔥💥💀👹

इतने मे एक अधिकारी ने बीच मे question पूछ लिया😳😓

“सर, हमको उस दिन भी बैंक आना है क्या ?”

Bank employee jokes Hindi

सभी शाखा प्रबंधकों एवं अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है कि इस शनिवारीय अवकाश बेला में,तन-मन से शुद्ध होकर शुद्ध आसन पर विराजमान होकर, निर्मल-चित्त से, बैंकिंग सेवा के उच्च अधिकारियों का सर्व प्रथम स्मरण करते हुए उनका माल्यार्पण, अभिषेक, पूजन, अभिनन्दन, अभ्यार्चना करके मन ही मन श्रद्धा से नैवेद्द अर्पित करें तत्पश्चात करबद्ध वंदना करते हुए शीश नवा कर विनम्रता से इस प्रकार प्रार्थना करें कि

हे प्रभु !
आप सर्व गुण सम्पन्न हो
सर्व ज्ञाता हो
बैंक के विधाता हो
नीति-अनीति से परे हो
जो चाहा वो करे हो
आप ही बैंक दिन के आदि हो
आपै हमारे दिन के अन्त हो
रात्रि स्वप्न में भी
सुगमता से उपलब्ध हो
धमकाने फटकारने की मृदुल वाणी
लाल-पीले रंगों से ऊरजित आपका तेजस्वी ओज, आप के प्रिय आभूषण हैं
ज्ञापन, स्थानांतरण, निलंबन, आरोप-पत्र जैसे अचूक अस्त्र-शस्त्र आपके प्रिय आयुध हैं
आपके इस स्वरूप के दर्शन से महान योद्धाओ की भी निद्रा उनको त्याग देती है
आपकी जय हो प्रभु जय हो
आपकी ख्याति दिग-दिगन्त हो
आपकी महिमा अनन्त हो
अन्त में वर माँगें
हे प्रभू
हम पर दया करें
हमारे शनिवार और रविवार के अवकाशों को अपनी वक्र-दृष्टि से वंचित रक्खें ।
शुभकामनाओं सहित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Scroll to Top