Funny Messages on increased price of Onion

Funny Messages on increased price of Onion


तू अपने ग़रीब होने का दावा न कर, ऐ दोस्त,
हमने देखा है तुझे बाज़ार
में “कांदा” खरीदते हुए…..
.


Mom: खाना खाने के बाद आज ब्रश मत करना
Son: ऐसा क्यों ?

Mom: इतना महंगा प्याज खाए हैं , आसपास वालों को पता तो चलना ही चाहिए |


Gf : तुम अमीर घर से लगते हो…
..
..
BF : हां, पर तुम्हे कैसे पता लगा..???
..
..
GF : तुम्हारे मुंह से प्याज की SMELL जो आ रही है….
जो लोग गाड़ी का पेट्रोल-टैंक
फुल भरवा के खुद को
अमीर समझ रहे हैं,
उन्हें बता दूं क़ि
मैंने अभी-अभी
प्याज के परांठे खाये हैं।
मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
और दो किलो प्याज़ लायेंगे. . .
ये ढाई किलो के प्याज़ जब आदमी लेता
है ना
;
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .
मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक
बैलेंस है रुपया है पैसा है
, तुम्हारे पास
क्या है
?
मेरे पास प्याज़ है!भाई
जिनके घर प्याज़ के सलाद होते हैं;
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .
मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता
साहेब
;
प्याज़ हो तो अलग बात है. . .
11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
पर प्याज़ को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Scroll to Top