Hindi poem – Corona Virus | A lesson

Hindi poem – Corona Virus | A lesson

मोदी जी की तरह खादी में
कल हम गए एक शादी में !!!!!!!👱👱

चारों तरफ डेटॉल🌋🌋 और फिनायल
की खुशबू महक रही थी
सिर्फ करोना वाइरस की ही
चर्चा चहक🌞 रही थी

रिश्तेदार मिल रहे थे …
आपस में🌜 हंसते हंसते
हाथ मिलाने की बजाय
कर रहे थे ..सिर्फ नमस्ते✋👏

सब दूर दूर खड़े थे👭
शादी वाले हॉल में
मास्क ही ..मास्क रखे थे
पहली पहली स्टॉल में

इत्र वाले को मिला हुआ था
सैनेटाइजर छिड़कने का…टास्क
महिलाएं पहने हुए थी
साड़ी से मैचिंग वाला…मास्क

दूल्हा दुल्हन जमे स्टेज पर
थोड़ा दूर दूर💔बैठकर
वरमाला भी पहनाई गई
एक दूजे पर .. फैंककर💨

हमने भी इवेंट को देखा
स्क्रीन पे थोड़ा दूर से
मेकअप दुल्हन👸 का भी
किया गया था कपूर से😊

फेरों में भी उनके हाथ
एक दूसरे को नहीं थमाए गए
और तो छोड़ो उनके फेरे भी
सौ मीटर दूर से कराए गये

इधर हम थूंकने गए
अपने पान की पीक
उधर दूल्हे को आ गई
बड़ी जोर से छींक💀

एक सन्नाटा सा छा गया
उस पंढाल में💣 चारों ओर
दुल्हन को गुस्सा आ गया और
चली गई नहाने मंडप को छोड़🚿🍐

मॉफी लगा मॉंगने सबसे
तब दूल्हे का बाप🙏🙏
रिश्तेदार एक दूजे की
शकल रहे थे ताक

छोड़कर खाना भूखे ही🍒🍰🍺
महमान घर को भागने लगे
मेहमान तो 🐺छोडो हलवाई भी
बोरिया बिस्तर बॉंधने लगे

हम शादी में जाकर भी😀😂😊
यारों रह गए भूखे सरीखे..
जैसी हमपर बीती वैसी
किसी पर भी ना बीते🎉🎊
करोना देवी मेरी तुमसे
एक विनती है हाथ जोड़कर
इस दुनिया से अब तुम जाओ
जल्दी ही मुंह मोड़कर

लेकिन सबक जरूर सिखाना
तुम उनको सीना तान कर
जो महंगा सामान बेचकर,
लूट रहे है लोगों को तेरे नाम पर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Scroll to Top