Funny Bank Manager SMS/Messages

एक बैंक मेनेजर को उसकी पत्नी ने फोन लगाया-
जानू क्या बात है आज कल तुम टाइम पर जवाब नहीं देते,व्हाट्सएप्प भी चेक नहीं करते,मिस कॉल भी नहीं देखते ,कोई बात है क्या ?
मेनेजर-नहीं नहीं बस भूल गया था।
पत्नी -ऐसे क्या करते हो जान , बताओ न ,मैं आपकी बीबी हूँ ?
मेनेजर -नहीं,कुछ नहीं थोडा उलझ गया था ।
पत्नी -प्लीज,मुझे चिंता है आपकी शायद मैं कोई मदद कर सकूँ।
मेनेजर -नहीं भई,तुम नहीं समझोगी,वैसे कोई बात नहीं है,अब कर तो रहा हूँ न बात।
पत्नी -देखो अब मैं आपके साथ हूँ, मुझे बताओ न आप क्यों परेशान हो….?
मेनेजर -तो सुनो अब ध्यान से ,
ब्रांच की ऐसी-तैसी हुई पड़ी है,जितना स्टाफ काम के लिए चाहिए उसका आधा ही मिला हुआ है। उसमे से भी AFO को 3 ब्रांच अटैच हैं, तो वो भी 2 ही दिन आता है ब्रांच में।जो बचे उनमें से आधे मूरख हैं जिन्हें काम नहीं आता,आधे काम करना नहीं चाहते।
अब काम करने क्या गांव से बुलवा लूँ आदमी ?

कलेक्टर साब ने सर्कुलर जारी कर दिया हैं की रिकवरी नही करना है क्योंकि इस साल बारिश नही हुयी है तो पूरा क्षेत्र सूखाग्रस्त खोषित हो गया है। केंद्रीय कार्यालय ने CASA का अभियान चला रखा है , अरे भाई जब लोगो के पास पैसा नही है तो खाते खोलने से क्या होगा, खाते खुद से अंडे या बच्चे थोड़े न देंगे की उसमे पैसे बढ़ जायेंगे ?
ऊपर से मोदी जी ने मुद्रा योजना ला कर आफत कर दी है जिसके पास कुछ नही है वो भी मांगने चला आता है, मना करने पर कंप्लेंट करने की धमकी देता है।
सिग्नेचर स्कैनिंग पेंडिंग है । जन धन के खातो में बैलेंस नही तो उसको भी जीरो बैलेंस से निकालना है लोगो से बोलता हूँ पैसा भरने को तो वो कहते हैं मोदी जी ने जीरो बैलेंस से खाता खोलने को कहा था तो हम पैसा क्यों भरे। अब उन्हें कौन समझाए की सब राजनीती है?
अब बता मैं क्या करूँ ?
सन्नाटा ?
मेनेजर- हैल्लो , हेल्लो ???
पत्नी -ओके , बाय जान , मुझे खाना बनाना है, बच्चे का होमवर्क भी चैक करना है , फेसबुक और व्हाट्स ऐप में पोस्ट डालना है , मैं बाद में बात करती हूँ।
फ़ोन कट !!!!!
सभी पतियों को समर्पित ।
एक लेखक की लेखनी का कमाल…. क्या कहना !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Scroll to Top